-ज़हीब (फ़िलहाल एक शोध जो की प्रवासी मजदूर की ज़िन्दगी को समझने की कोशिश है उसमे एक शोध सहायक का काम कर रहे है|)
ज़िन्दगी काफी अजीब सी रही है. अजीब से मेरा मतलब कुछ और नहीं बल्कि कुछ विभिन्न तरह के अनुभव हुए है, जिनमे से कुछ को मैं आप लोगो के सामने ज़रूर लाना चाहूँगा. इनमें से एक है अररिया में स्थित एक गाँव का अनुभव. यह गाँव नेपाल और बंगाल सीमा से सटा हुआ है. बंगाल से निकटता की झलक आपको यहाँ ज़रूर दिखेगी जिसका वर्णन मैं आगे करूँगा. नेपाल से इस गाँव की दूरी करीब 50 से 60 किलोमीटर होगी, इस भौगोलिक निकटता की वजह से यहाँ के लोगो को काफी सहूलियत होती है. इनमे से एक फायदा तो ये की गाँव वाले अपने आँखों का, नेपाल के मशहूर और अच्छे अस्पतालों में इलाज करा सकते है.
मैं गाँव में एक शोध के सन्दर्भ में गया था, मुझ जैसे इन्सान के लिए, जो गाँव में कभी नहीं रहा हो, यह एक नया और अजीब अनुभव था. खैर जब मैं इन सब से उभरा तो मेरे मन में कुछ सवाल पनप रहे थे, मैं उनके सटीक जवाब ढूँढने की झुझारू कोशिश में लग गया. जो सवाल मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रहा था उसका सम्बन्ध धर्म से था. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ कि मैं जिस पंचायत की बात करने जा रहा हूँ वो हिन्दू बहुल व जातियों के लिहाज़ से मिश्रित जनसंख्या वाला पंचायत है.
जब मैं इस गाँव में रहा तो मेरा ज्यादा समय ऋषिदेव जाति के दोस्तों के साथ गुज़रा. जब मैं आस-पास के ऋषिदेव टोले में भी गया तो मुझे एक संरचना काफी विचलित करती थी. ज़रा आप भी उस संरचना की एक तस्वीर बनाने की कोशिश करें. ईट से बना आयताकार मचान जैसा स्थल, जिसके ऊपर सीमेंट के प्लास्टर वाले हिस्से पर तीन गोल आकार के छेद और उन् छेदों में तीन अलग प्रकार के बांस के झंडे. यह मेरे लिए बिलकुल नया था और मुझे सवाल पूछने पर मजबूर करता था. जब मैं गाँव के आबो-हवा में ढल गया तब धीरे धीरे संयम के साथ लोगो से इस स्थल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करने लगा.
दिना भदरी स्थल |
गाँव में मेरे जो कुछ युवा मित्र थे, मैंने पहले उनसे ये पूछा की आखिर ये कैसी संरचना है. मुझे जानकारी मिली की ये स्थल एक धार्मिक स्थल है जो दिना-भदरी को समर्पित है.
कौन हैं ये दिना भदरी – धारणाओं का आरम्भ
इन्सान की ज़िन्दगी भी कितनी विचित्र होती है, नहीं ? एक सवाल समाप्त हुआ नहीं की दूसरा उभर गया. आपके मन में भी जो भी सवाल उठा वो मेरे मन में भी उठा की आखिर कौन हैं ये दिना और भदरी ? इनके लिए ये पूजा स्थल क्यों बना है ?
आप ये भी जानते होंगे की जब आदमी सवालों के जवाब ढूँढने निकलता है तो उसके सवालो की जो लड़ी होती है, उसमें से कौन सी गुत्थी पहले सुलझे उसका कोई क्रम नही बना होता है. हालांकि पाठकों की आसानी के लिए मैंनें उत्तरों का एक क्रम बनाने की कोशिश की है जिनसे आपके मन में उठते प्रश्नों के उत्तर आपको साथ-साथ मिलते जायें.
दिना भदरी स्थल |
वो भी काफी उत्साह और गर्व से बोले की हमारे सिवा कोई नहीं जानता था, दिना भदरी को इस टोला में. ये सब जो आपके सामने है ये सब तो बच्चा था, इनलोग को क्या पता की कौन थे दिना-भदरी. हम बताते है आपको. हम एक बार एक गाँव गए, यही बगल में है अपने सगे-सम्बन्धियों के यहाँ तो वहा एक सम्मलेन हो रहा था, पूछने पर लोगो ने बताया की ये दिना-भदरी का सम्मलेन हो रहा है, उनके बारे में फिर लोगो ने बताया हमको (लोगो ने उनको क्या बताया यह पूछने पर भी इसका जवाब मुझे न मिल सका). फिर हम यहाँ वापस आए और यहाँ मात्र 300 रूपया में हम इनका सम्मलेन करवाए, सबको खाना खिलाये, जनरेटर लगवाये, सब इंतजाम हम ही किये थे अकेले, कोई नही था. फिर भी किये और यहाँ के लोगो को बताये दिना-भदरी के बारे में. ये हम अपनी जवानी की बात बता रहे है जब हम 18-20 साल के थे तब की बात है. (अभी इनकी उम्र 40-45 वर्ष की है.)
मैंने उनसे और पूछने की कोशिश की लेकिन वो इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे, मैंने सोचा चलिए आगे की कहानी कभी और पता की जाएगी. बूँद-बूँद से ही नदी बनती है साहब.
(नोट: यह लेख बिना Dr. Indrajit Roy और Economic and Social Research Council (ESRC) के सहयोग के बिना मुमकिन न हो पता, इनके इस सहयोग का मैं बहुत आभारी हूँ|)
1 comment:
Good
Post a Comment